
खेती के लिए महत्वपूर्ण लेजर लैंड लेवलर
भूमि से अच्छी फसल उत्पादन लेने के लिए हमारी भूमि का समतल होना बहुत जरूरी होता है, वहीं पहले जहाँ खेतों की भूमि को समतल करने के लिए पारंपरिक तरीके अपनाए जाते थे, जिसमे समय, मेहनत और पैसे ज्यादा खर्च होते थे। इन्ही सबको ध्यान में रखते हुए अब नए यंत्र उपलब्ध होने लगे है और हमारे किसान भाइयों को इनसे काफी मदद मिलने लगी है। इन्ही नए कृषि यंत्रों में से एक है लेजर लैंड लेवलर।
लेजर लैंड लेवलर को ‘लेजर समतल’ भी कहा जाता है। यह मशीन किसानों के लिए बेहद उपयोगी है, विशेषकर ऐसे किसानों के लिए जिनके खेत पूर्ण रूप से समतल नहीं है और उन्हें फसल बोने, उवर्रक व पानी देने आदि कार्यों में काफी परेशानी होती है। ऐसे खेतों को खेती लायक बनाने का काम इस लेजर लैंड लेवलर मशीन की सहायता से किया जाता है। इस मशीन के माध्यम से भूमि को समतल किया जा सकता है जिससे खेत में खड़ी फसल पर समान रूप से सिंचाई होती है जिससे पानी की बचत होती है। इसके साथ ही खाद और ईंधन की भी बचत होती है।
लेजर लैंड लेवलर कैसे कार्य करता है –
इस यंत्र मे 4 खास प्रकार के उपकरण लगे होते है जो है लेजर ट्रांसमीटर, रिसीवर, कंट्रोल बॉक्स और लेवलर। इन सभी उपकरणों का अलग-अलग कार्य होता है। इस यंत्र को चलाने के लिए ट्रैक्टर की आवश्यकता होती है जिसकी क्षमता करीब 35 अश्वशक्ति (एचपी) से अधिक होनी चाहिए। लेजर ट्रांसमीटर का कार्य लेजर किरणों को भेजना है जो कि समतल बकेट पर लगे लेजर रिसीवर द्वारा रोका जाता है। रिसीवर से प्राप्त होने वाले सिग्नल को ट्रैक्टर पर लगी कन्ट्रोल पैनल ग्रहण कर हाइड्रोलिक कन्ट्रोल वाल्व को खोलती एवं बंद करती है। जिससे बकेट को आवश्यकतानुसार ऊपर उठाया या गिराया जा सकता है। इसी तरह से भूमि को समतल किया जाता है।
लेजर लैंड लेवलर मशीन के लाभ –
भूमि के समतलीकरण से निम्नलिखित लाभ होते है जो इस प्रकार है –
- लेजर लैंड लेवलर द्वारा भूमि समतल करने से पानी का अधिकतम उपयोग होता है और 40 प्रतिशत तक पानी की बचत होती है।
- पूरे खेत में पानी का समान वितरण व निकास की व्यवस्था सही तरीके से होती है।
- जल संसाधनों का आसानी से उपयोग किया जा सकता है।
- सभी तरफ से खेत समतल होने से बुवाई का काम सरलता व तेजी से किया जा सकता है।
- समतल खेत में बीजों का जमाव अच्छा होता है जिससे फसल अच्छी होती है।
- पोषक तत्वों व उर्वरकों को एक समान खेत में दिया जा सकता है।
- निराई-गुड़ाई के काम में कम समय लगता है, जिससे लागत को कम किया जा सकता है।
- फसल की पैदावार में भी अच्छा फायदा होता है।
खेती के लिए समतल एक समान जमीन ज्यादा लाभप्रद होती है। जल संरक्षण को ध्यान में रखते हुए यह जरूरी है, कि खेत समतल हो और जल की हर एक बूँद का प्रयोग हो सके।
बीज का अच्छा जमाव, खाद की अधिक प्रयोग क्षमता और अच्छी उपज के लिए मिट्टी का समतल होना बहुत जरूरी है अत: लेजर लैंड लेवलर का प्रयोग खेती के लिये बहुत लाभप्रद है।